नैनीताल, मार्च 11 -- भवाली। रामगढ़ रोड स्थित एरो इंस्टीट्यूट में मंगलवार को होली उत्सव का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन, जल कैसे भंरू जमुना गहरी आदि बैठकी और खड़ी होली गीतों के साथ, स्वांग और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा और गुजिया खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अध्यापिका निशा साह ने होली के धार्मिक पहलू के बारे में बताया। इको फ्रेंडली रंगों का इस्तेमाल करने को कहा। इस दौरान प्रबंधक हितेश साह, प्रवीण कपिल, राशि आर्या, मानसी बिष्ट, रिया जोशी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...