बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: एरोपॉनिक यूनिट : चंडी में पहली बार टीशु कल्चर पौधे से हवा में तैयार हुए आलू बीज दिसंबर में लगाये गये थे पौधे, अप्रैल में एक लाख 20 हजार तैयार हुए आलू बीज इस साल शेड नेट तो अगले साल से खुले मैदान में तैयार किये जाएंगे बीज किसानों को खेती के लिए साल 2028 से अनुदान पर मिलने लगेंगे उन्नत बीज फोटो सीओई : चंडी के सीओई की एरोपॉनिक यूनिट में तैयार आलू के बीज। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि इंतजार खत्म हुआ। प्रयोग सफल रहा है। बिहार के एकलौते चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल (सीओई) कैंपस में स्थापित एरोपॉनिक यूनिट में पहली बार टीशु कल्चर के पौधे से बिना मिट्टी के हवा में आलू के बीच तैयार किया गया है। पिछले साल दिसंबर में छह उन्नत प्रभेदों के टिशु कल्चर के पौधे लगाये गये थे। तैयार बीज की हार्वेस...