नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। वैज्ञानिक अनुसंधान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एरीज (आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) नैनीताल और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समझौते पर एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा और ग्राफिक एरा विव के कुलपति डॉ. अमित आर भट्ट ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी समसामयिक शोध विषयों को अपनाकर, उत्तराखंड क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए, आधुनिक प्रयोगशालाओं, तकनीकी संसाधनों और वैश्विक नेटवर्क का साझा उपयोग सुनिश्चित करेगी। सहयोग के प्रमुख क्षेत्र शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार, एआई एमएल तकनीक पर केंद्रित सकारात्मक परिवर्तन, ज्ञान आदान-प्रदान, नवाचार को प्रोत्साहन और ...