भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज। श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को रेलवे स्टेशन का एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार एवं आरपीएफ कमांडेट आसीम कुमार कुल्लू ने कांवरिया को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया। स्टेशन अधिक्षक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि एरिया मैनेजर ने मेला व्यवस्था व सुविधा की जानकारी लेकर कांवरियों को बेहतर सुविधा में कोई कमी नहीं हो इसकी निगरानी की। सफाई व्यवस्था बेहतर रखे जाने का निर्देश दिया गया। आरपीएफ कमांडेंट ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...