धनबाद, जून 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। गोविंदपुर एरिया तीन में भी इनमोसा, बीसीसीएल का संगठन विस्तार किया गया। जानकारी के अनुसार कुश कुमार व एमपी चौहान की मौजूदगी में एरिया तीन में 10 माइनिंग सरदार व ओवरमैन ने पंजीकरण के साथ संगठन की सदस्यता ली। मौके पर इनमोसा पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से मुलाकात कर संगठन विस्तार की जानकारी दी। मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ इनमोसा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी हुई। बताया कि इनमोसा की यह पहल खनन सुरक्षा, श्रमिक अधिकार व सामाजिक सरोकारों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संगठन नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता है और उन्हें कर्मठता एवं एकता के साथ संगठन को मजबूत करने का आह्वान करता है। मौके पर डिवीजनल कमेटी के विजय यादव, यशवंत कुमार सिंह, उमाकांत राय व शामिल होन...