कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। लंबे समय से एरियर भुगतान न होने पर नाराज़ ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले आठ महीनों से एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आरोप है कि वर्ष 2006 से तैनात यह महिला लिपिक भुगतान से संबंधित प्रक्रियाओं में अनावश्यक हस्तक्षेप करती हैं, जिसके चलते सफाई कर्मचारियों को लगातार देरी और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी न होने से उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं को उठाया। कर्मचारियों ने डीपीआरओ कार्यालय में तैनात एक मह...