कौशाम्बी, अक्टूबर 25 -- स्वास्थ्य कर्मियों को एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। डीएम को ज्ञापन देकर इसकी मांग की गई थी, लेकिन कमीशन न मिलने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतान नहीं किया गया। इससे नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम को दोबारा ज्ञापन दिया। स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) को एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोर्ट से इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी हुआ है। शासन ने भी निर्देश जारी कर भुगतान करने के लिए कहा है। इसके बाद भी कमीशन के चक्कर में बाबू एरियर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। वह एरियर में सीधे-सीधे 20 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आठ जुलाई को उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन व मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की ओर से सीएमओ को ज्ञापन दिया गया। साथ ही बताया गया था कि कमीश...