लखनऊ, नवम्बर 17 -- परवेज के बैच के सभी डॉक्टरों से फोन पर सम्पर्क कर रही एटीएस लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता एटीएस ने सोमवार को एरा मेडिकल कॉलेज के डॉ. अहमद से फोन पर कई सवाल-जवाब किए। डॉ. अहमद कानपुर के जीवीएसएम मेडिकल कॉलेज से ही अपनी डिग्री ली है। इसी कालेज से डॉ. परवेज ने भी पढ़ाई की थी। इसलिए ही एटीएस उसके बैच के सभी डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है। ये डॉक्टर अलग-अलग जगह तैनात हैं। एटीएस वर्ष 2013-14 में कानपुर के जीवीएसएम मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले सभी डॉक्टरों से संपर्क कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को एटीएस ने एरा विश्वविद्यालय के डॉ. अहमद से फोन पर बातचीत की। उनसे परवेज के बारे में पूछा गया और उस दौरान उसके नजदीकी दोस्तों के बारे में भी जानकारी मांगी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह एक सामान्य पूछताछ थी। एटीएस को जांच में पूरी ...