मेरठ, जुलाई 16 -- एरा गार्डन व नूर नगर में करीब 500 परिवार रहते हैं। मंगलवार को बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान रहे। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे से आपूर्ति नहीं हो रही है। लोगों के घर में पानी नहीं है और इनवर्टर फेल हो चुके है। सरफ़राज़ अहमद का कहना है की शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ। दूसरी ओर, दिल्ली रोड पर मोहकमपुर इलाके में कई कॉलोनी में दिनभर बिजली नहीं रही। देर शाम बारिश के बाद फिर बिजली गुल रही, जिससे लोग पानी को भी तरस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...