औरैया, दिसम्बर 6 -- औरैया, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एरवाकटरा तिराहे पर देर रात अज्ञात कार सवारों ने बारातियों पर हमला कर मारपीट कर दी। घटना से बारात में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बारात चकरनगर से छिमरामऊ जा रही थी। उसी दौरान बारात में शामिल एक कार जैसे ही एरवाकटरा तिराहे पर पहुंची, पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उसे ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक लिया। कार रुकते ही उसमें से तीन युवक उतरे और बारातियों की कार में बैठे धीरज सिंह, सुंदर श्याम बाबू और अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों के अनुसार हमलावरों ने बिना किसी कारण के वाहन रोककर पहले धमकाया, फिर लात-घूंसों और डंडों से हमला किया। मारपीट के दौरान बाराती बचाव की कोशिश करते रहे, लेकि...