रांची, जुलाई 15 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के एरमेरे गांव में सोमवार रात को बारिश से बीरेंद्र गोप का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। बीरेंद्र ने बताया कि सोमवार की रात में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी मकान गिर गया। लगातार हो रही बारिश से मकान कमजोर हो गया था। मकान गिरने से पीड़ित परिवार के समक्ष रहने को लेकर परेशानी उत्पन्न हो गई है। भुक्तभोगी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...