झांसी, मार्च 6 -- झांसी, संवाददाता । एरच थाना क्षेत्रान्तर्गत मोंठ सड़क पर बेंदा तिराहा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। समथर कस्बा निवासी राहुल पाल (18) बेटा अर्जुन पाल मुंबई रहकर पानीपूरी काम करता था। पिछले दिनों वह घर आ रहा था। बीती देर रात अपने क्षेत्र के ही दोस्त उमेश प्रजापति (18) बेटा लखन के साथ बुआ के यहां गांव घुरैया गया था। देर रात दोनों वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर बेंदा तिराहा के पास पहुंचा,तभी पीछे से तेज गति से आ रहा कोई हैवी वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं राहुल, उमेश उछलकर दूर गिरे और घिसटकर वाहन की चपेट में आ...