जहानाबाद, जुलाई 16 -- जहानाबाद, निज संवाददाता पावर सब स्टेशन एरकी में 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को बढ़ाया गया है। इसको 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर किया गया है। जिससे मांदिल फीडर से जुड़े गांवों के लोगों को सहूलियत होगी। विदित हो कि 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी। साथ- साथ पावर कट करना पड़ रहा था। जिसके कारण मांदिल फीडर के उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। विद्युत सब डिविजन जहानाबाद के एसडीओ प्रमोद कुमार निराला ने बताया कि एरकी पावर सब स्टेशन में 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण परेशानी हो रही थी। जिसका पावर बढ़ाकर 5 एमवीए कर दिया गया है। इससे इस फीडर से जुड़े लोगों को अब बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। मंदिल, पांडुई, नाउरू के सभी गांव के ग्रामीण औ...