औरंगाबाद, अक्टूबर 15 -- विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के बीच मंगलवार की अहले सुबह कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 2 लाख 74 हजार 300 रुपए बरामद किए गए। जांच में रकम का संतोषजनक प्रमाण नहीं मिलने पर 1 लाख 39 हजार 758 रुपये को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पिकअप वाहन पर सवार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय, अलीनगर गांव निवासी सूरज सोनकर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुर्सी-टेंट व्यवसायी है और यह पैसा तगादे से वापस लाया गया है। उसने जांच दल को 1 लाख 34 हजार 642 रुपये का बिल भी प्रस्तुत किया। जांच दल में दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद साहू और पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे। उन्होंने बताया कि बरामद राशि को कुटुंबा थाना को सौंप दिया ...