नई दिल्ली, मई 8 -- - दिल्ली से 12वीं व स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 85 फीसद सीट आरक्षित नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दो नए शैक्षणिक कार्यक्रमों एमए (राजनीति विज्ञान) और डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी.लिट) शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश विवरणिका (ब्रोशर) भी जारी किया है। यह घोषणा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने गुरुवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। प्रो. लाठर ने बताया कि इस सत्र में विश्वविद्यालय कुल 2,614 सीटों पर प्रवेश देगा, जिनमें 1,123 सीटें स्नातक की और 1,491 सीटें परास्नातक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित हैं। विश्वविद्यालय में 20 स्नातक...