नई दिल्ली, मई 10 -- शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक कश्मीरी गेट व कीर्तिनगर मेट्रो तक संचालित होगी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने छात्राओं की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए एक नई ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की है। कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने इस सुविधा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष ई-रिक्शा सेवा विश्वविद्यालय की कश्मीरी गेट और करमपुरा परिसरों से क्रमशः कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन तक संचालित होगी। यह सेवा प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक केवल छात्राओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर और मेट्रो स्टेशनों के बीच सुरक्षित, सुविधाजनक और सुलभ परिवहन उपलब्ध कराना है। ...