नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली और लद्दाख विश्वविद्यालय लोक परंपराओं को सहेजने के लिए साझा परियोजना पर शोध करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के एक संयुक्त शोध परियोजना को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) से लगभग 65 लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान प्राप्त हुआ है। यह अनुदान साइंस एंड हेरिटेज रिसर्च इनिशिएटिव (एसएचआरआई) योजना के तहत दिया गया है। जुलाई 2025 से शुरू हो रही यह तीन वर्षीय परियोजना लद्दाख की समृद्ध लोक परंपराओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और दस्तावेजीकरण पर केंद्रित है। यह परियोजना विरासत, लोक संस्कृति और तकनीक के संगम को एकीकृत करती है। डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने कहा कि हम इस साझेदार परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह...