सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान शनिवार को एक मैच खेला गया। टूर्नामेंट में एयुएफसी सिमडेगा ने बिरमित्रापुर फुटबॉल डायमंड क्लब को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि के रूप में सीओ मो इम्तियाज एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में राज कुमार गुप्ता, मंजु लकड़ा, सावधानी सोरेगं, नोमीता बा, बीनिता तिर्की उपस्थित थी। टूर्नामेंट के तहत रविवार को एयूएफसी सिमडेगा बनाम एस ए ब्रदर सबडेगा के बीच मैच खेला जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...