साहिबगंज, मई 7 -- पांच जगह पांच रिपोर्टर: साहिबगंज। पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर यहां लोगों में काफी खुशी देखी गई। बुधवार की सुबह होते होते एयर स्ट्राइक की खबर आग की तरह फैल गयी। लोग मोबाइल, टीवी आदि पर इसकी खबर ढुंढकर देखने लगे। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए सेना के हमले की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली। इस विषय पर शहर के चौक चौराहों पर चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोग भारतीय सेना के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। सभी में बस एक ही चर्चा की सेना व केन्द्र सरकार ने जो कर दिखाया वह अविस्मरणीय व अद्वितीय है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। खासतौर पर युवा वर्ग आतंकी ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक को भारत के स्वर्णिम युग की शुरूआत बताते हैं। शहर के कई चौक, ...