मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सुबह से शाम तक काफी हलचल रही। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का कहना था कि वे लोग रात में ही मोबाइल देख रहे थे तो एयर स्ट्राइक पर चैनलों में चर्चा होनी शुरू हुई इससे कुछ देर के लिए वे लोग दहशत में भी आ गये। खासकर दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से लौटने वाले हैरान दिखे। सूरत से लौटी यात्री मनोज कलवार, हिमांशु अग्रवाल, सुरेन्द्र यादव आदि ने बताया कि वे लोग रात में देर रात तक मोबाइल देख रहे थे, अचानक से एयर स्ट्राइन की खबर ब्रेक हुई, खबर ब्रेक होते देख तो पहले फेक न्यूज लगा जब एक नामचीन चैनल का वीडियो देखा तो यकीन में बदल गया। हालांकि इसके बाद मन में कई तरह की दुविधा भी हो रही थी कि अगर पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई करेगा तो दिक्कत होगी। मधुबनी स्टेशन पर कोलकाता से आ रहे आशीष झा, अनिल र...