नवादा, मई 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद जिले भर में जश्न का माहौल है। जिसने भी यह खबर सुनी, उसके बाजू फड़क उठे। जोश में हाथ की मुट्ठियां भींच गयी। सभी हिन्द की सेना को नमन करने लगे। अनेक ने सरकार के त्वरित निर्णय और जज्बे को सराहना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे एक से दूसरे तक यह खबर पहुंची, हर्ष का वातावरण गहरा होता चला गया। ऑपरेशन सिन्दूर पर जिले भर में जश्न का ऐसा माहौल बना कि जन-जन में जोश उबाल भरने लगा। बुधवार की सुबह आम दिनों से अलग रही। लोग बिस्तर से उठते ही टीवी और मोबाइल पर एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी लेते दिखे तो अनेक अखबार खरीदने या देखने चल पड़े। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर का नवादा जिले के लोगों ने भरपूर स्वागत किया है। जिले भर में इसे लेकर गजब का जश्न वाला म...