शामली, मई 8 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय कार्यालय पर हुई व्यापारियों की बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व अन्य उपस्थित सभी व्यापारियों ने भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की रात में पाकिस्तानी आतंकी अड्डों एवं आतंकवादियों को खाक में मिलाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि इसके लिए देश का 9 करोड़ व्यापारी पूरी भारतीय सेना के एक-एक सैनिक को सैल्यूट करता है। व्यापारियों को देश की बहादुर तीनों थल, जल व वायु सेना के बहादुर सैनिकों पर गर्व है। प्रदेश के व्यापारी केंद्र सरकार के हर निर्णय के साथ हैं तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करते रहेंगे। देश का एक-एक व्यापारी देश की आन, बान, शान के लिए हर तरह से सहयोग देने का संकल्प लेते हैं। बैठक में सुभाष चंद...