पटना, अप्रैल 18 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होनेवाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें, ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुल...