नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर वाइस मार्शल विकास शर्मा ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैठक में लद्दाख में नागरिक प्रशासन और वायु सेना के बीच तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में विशेष रूप से रणनीतिक तैयारी, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और स्थानीय आबादी के कल्याण के क्षेत्रों पर चर्चा की गई। प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान एयर फोर्स स्टेशन लेह के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर संजय प्रभु भी मौजूद रहे। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयर वाइस मार्शल शर्मा और एयर कमोडोर प्रभु ने उपराज्यपाल को सामरिक और मानवीय महत्व के सभी मामलों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...