देहरादून, जुलाई 25 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से शुक्रवार को राजभवन में सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्ठन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, सामरिक चुनौतियों, पर्वतीय क्षेत्रों में वायुसेना की भूमिका, आपदा प्रबंधन में वायुसेना के योगदान पर राज्यपाल से चर्चा की। वहीं, उत्तराखंड राज्य खेल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति अमित सिन्हा ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने नव सृजित विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सक्रिय एवं नवाचारपूर्ण प्रयासों की अपेक्षा की। उन्होंने खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने, खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि विकसित करने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...