नई दिल्ली, जनवरी 15 -- एयर फ्रायर में अंडे उबालना! सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन ऐसा पॉसिबल है। कुछ लोग जिनके घर में गैस खत्म हो जाती है। या फिर गहरा पैन नहीं होता या फिर वो अपने किचन में किसी भी तरह की गंदगी नहीं फैलाना चाहते। उनके लिए ये ट्रिक बड़े काम की है। सुबह के नाश्ते में उबले अंडे खाने होते हैं तो बस इस छोटी सी ट्रिक से अंडों को एयर फ्रायर में उबाल लें। बगैर पानी के अंडों को एयर फ्रायर में उबालने का ये तरीका इंस्टाग्राम पर कुक विद रोहन के पेज पर शेयर किया गया है। जिसे कोई भी आसानी से ट्राई कर सकता है।एयर फ्रायर में अंडे उबालने की ट्रिक एयर फ्रायर में अंडे उबलाना बहुत ही आसान है। साथ ही इससे किचन भी पूरी तरह से साफ बना रहता है। तो फॉलो कर लें ये ट्रिक।एयर फ्रायर को ऑन कर लें और अंडों को सीधे फ्रायर की ट्रे में रख दें।अब फ्रा...