हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि टाटीझरिया झरपो निवासी रसीद मियां की पुत्री आलिया परवीन का चयन एयर फोर्स में हुआ है । वह छः माह के लिए 29 दिसंबर को कर्नाटक स्थित बेलगाम में प्रशिक्षण लेने पहुंचेगी । आलिया परवीन इस सफलता पर पेलावल विकास मंच के सदस्यों ने शनिवार को टाटीझरिया अंचल झरपो पहुंच कर सम्मानित किया। वह वर्तमान में हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज की छात्रा है जो स्नातक सेमेस्टर 4 में अध्यनरत हैं। आलिया की प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय भुइयां टोली और मैट्रिक यू एन हाई स्कूल से हुई थी। पिता दिल्ली में प्राइवेट वाहन चालक हैं। जबकि भाई शमीम अंसारी बीएसई पूर्ण कर कंपटीशन की तैयारी में लगे हुए है। सम्मान के शुभ अवसर पर झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी,मंच के संरक्षक डॉ. एके मेहता,मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम. ह...