भुवनेश्वर, सितम्बर 1 -- देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी ख़बर है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mayurbhanj.odisha.gov.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि कुल पदों की संख्या का उल्लेख अभी नहीं किया गया है। भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है और केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच की है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास ...