चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर,संवाददाता बिहार के पटना बिहटा एवं नालंदा बख्तियारपुर हरनौथ शूटिंग जोन में 15 से 19 सितंबर तक आयोजित हुए 9 वां ईस्ट जोन शूटिंग स्पर्धा में चक्रधरपुर रेल मंडल के राइफल शूटिंग खिलाड़ी सह ओएस बहलदा (बीडीओ) एसएसई (वर्क्स) अरिंदम बोस ने एयर पस्तिौल स्पर्धा के 10 मीटर मास्टर मेन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चक्रधरपुर रेल मंडल का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उन्हें आगामी होने वाले नेशनल शूटिंग स्पर्धा 2025 के लिए चक्रधरपुर रेलवे जोन का प्रतिनिधत्वि के लिए घोषित कर लिए गए हैं । उन्होंने 25 एम फायर स्पोर्ट्स पस्टिल एन-मेन मास्टर=एमक्यूएस में क्वालिफाई किया था। अरिंदम बोस की इस उपलब्धि पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, खेल अधिकारी सह सिनियर डीएफएम हेमंत मधुर, सिनियर डीसीएम आदित्य कुमार च...