लोहरदगा, अप्रैल 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।खूंटी मे 12 से 15 अप्रैल तक आयोजित आरसी शूटिंग स्टेट चैंपियन शिप 2025 में लोहरदगा सेन्हा के सैफ अख्तर ने 400 प्वाइंट में 370 प्वाइंट लाकर गोल्ड जीता है। सैफ की इस उपलब्धि पर अंजुमन इस्लामिया सेन्हा कार्यालय में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी जब्बार अंसारी की अगुवाई में समाज के लोगों ने सैफ को सम्मानित किया। सेन्हा निवासी फिरोज अख्तर अंसारी के पुत्र सैफ ने कहा कि झारखंड प्रदेश के ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगी खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके पहले 2022 में ऑल इंडिया इंटर विद्यालय में सिल्वर मेडल, 2022 और 2023 में राज्य स्तर पर गोल्ड, 2023 में पिस्टल प्वाइंट टू-टू में गोल्ड सैफ ने जीता है। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी जब्बार अंसारी ने कहा कि खिलाड़ी ग्रामी...