नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली में एयर ट्रैफिक जाम के कारण उड़ानों पर असर पड़ा है। देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार शाम यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी करते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली में एयर ट्रैफिक जाम के कारण फिलहाल उड़ान संचालन प्रभावित है। हमें पता है कि जमीनी स्तर पर और विमान में इंतजार का समय बढ़ने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इसके लिए हम आपके धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं। इंडिगो ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए उसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप चेक करें। कंपनी ने बताया कि उसकी क्रू और ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता के लिए तैनात हैं...