फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद। ऑनलाइन एयर टिकट बनाने वाली एक फर्म की महिला संचालक से साइबर जालसाजों ने नौ करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उनकी फर्म से संबंधित वेबसाइट को किराए पर लेकर मोटे मुनाफे का प्रलोभन दिया था। साथ ही सौ से अधिक ग्राहकों से भी रुपये लेकर नकली टिकट आदि उपलब्ध करा दिए। साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह शहर में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सेक्टर-आठ में परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन एयर टिकट आदि बनाने वाली फर्म चलाती हैं। उनकी एक वेबसाइट है। उस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन एयर टिकट की सेवाएं दी जाती हैं। पीड़िता का कहना है कि कुछ साल पहले उनकी यूपी...