मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में मामूली कहासुनी में पड़ोसी ने युवक पर एयर गन से फायर कर दिया। आंख में छर्रा लगने से उसकी रोशनी चली गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला सब्जी मंडी निवासी विपुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिवाली वाले दिन उनका बेटा कशल मोहल्ले में घूम रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले अनिकेत भटनागर उर्फ हर्षित ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौज की। अगले दिन 21 अक्तूबर को शाम करीब छह बजे कलश बाहर से घर के अंदर आ रहा था। आरोप लगाया कि इसी दौरान सामने स्थित शालू भटनागर के घर की छत से अनिकेत उर्फ हर्षित ने कलश को आवाज लगाई। कलश जैसे ही पीछे मुड़कर देखा आरोपी ने एयर गन से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिसका छर्रा कलश की आंख में घुस गया। जिससे उसकी आंख जख्मी हो...