नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- मुंबई के पवई में जिस स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां से पुलिस ने कुछ चीजें बरामद की हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक एयर गन, पेट्रोल, ज्वलनशील रबर सॉल्यूशन और लाइटर बरामद हुआ है। पवई पुलिस ने अब मृतक रोहित आर्य के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 109(1), 140 और 287 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। मौके से बरामद वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और यह देखना होगा कि इसके आधार पर किस तरह की जानकारी सामने आती है। यह भी पढ़ें- बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित की क्या थी डिमांड? मुंबई पुलिस ने मार दी गोली गुरुवार दोपहर पवई के आरए स्टूडियो में 50 वर्षीय रोहित आर्य ने एक्टिंग ऑडिशन के बहाने आए 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया। नागपुर का रहने वाला आर्य टीचर, फिल्मम...