देहरादून, अप्रैल 24 -- देहरादून। शहर के पाश इलाके सुभाष रोड पर रहने वाले वायुसेना के रिटायर एयर कमोडोर के आवास में दस दिन में दो बार चोरी हो गई। दूसरी बार चोरी होने पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा तो मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। सुभाष रोड पर वायुसेना के रिटायर एयर कमोडोर पी. परिक का मकान है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पहली चोरी की घटना 12 अप्रैल को सुबह करीब 11:50 बजे घटी थी। चोरी का पता लगते पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले कांस्टेबल संदीप कुमार ने मौके पर मौके पर जानकारी ली। पहली घटना में पीतल के बर्तन, चांदी के विरासत से जुड़े पायदान, अन्य घरेलू सामान और अलमारियां तोड़कर कीमती वस्तुएँ चोरी हुई। दूसरी घटना 22 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई। जब दोप...