पटना, नवम्बर 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया के चहारदीवारी की ऊंचाई पर्याप्त रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण है। इसके पहले सीएम ने पीएमसीएच स्थित आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं और सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य औषधि वाह्य विभाग, दंत चिकित्सा वाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति वाह्य विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। छठे तल पर पहुंचकर मॉड्यूलर ओटी, गहन चिकित्सा इकाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन सेवा, परामर्श कक्ष सह...