दिल्ली, जून 14 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को हुए विमान हादसे के तीन दिन बाद भी मातम और बेचैनी का माहौल कायम है.लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक कम से कम 270 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.सैकड़ों परिवारों के लिए अहमदाबाद विमान हादसा सिर्फ एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि जीवनभर का दर्द है.हर जलता चेहरा, हर सूनी आंखें, हर अधूरा सपना इस त्रासदी की भयावहता को बयान करता है.विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक ब्रिटिश नागरिक ही चमत्कारिक रूप से जीवित बच पाया.इसके अलावा कम से कम 38 लोग जमीन पर मारे गए, जब विमान मेडिकल कॉलेज के कैंटीन पर गिरा."अब कुछ नहीं बचा."अपने बेटे और बहू को दो साल बाद पहली बार देखने वाले अनिल पटेल की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे.उन्होंने कहा, "द...