अहमदाबाद, जुलाई 25 -- अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर अब नया दावा किया जा रहा है। अमेरिका की संघीय विमानन प्रशासन के प्रमुख ने कहा है कि यह दुर्घटना फ्यूल कंट्रोल यूनिट या अनजाने में हुई फ्यूल स्विच में गड़बड़ी के कारण नहीं हुई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 और जमीन पर 19 लोग मारे गए थे। एफएए के प्रशासक ब्रायन बेडफोर्ड ने विस्कॉन्सिन में एक एयर शो के दौरान पत्रकारों से कहा, "हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पिछले महीने एयर इंडिया बोइंग 787 जेट की घातक दुर्घटना में ईंधन नियंत्रण इकाई में कोई मैकेनिकल समस्या नहीं लगती।" उन्होंने कहा कि एफएए के कर्मचारियों ने यूनिट को बाहर निकाला। उनका परीक्षण किया। निरीक्षकों को बुलाकर उनकी समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि यह फ्यूल स्विच ...