नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच की मांग को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दो डॉक्टरों ने देश के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई को पत्र लिखकर इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेने और हादसे के कारणों की समुचित जांच का आदेश देने की मांग की है। पत्र में, सक्षम प्राधिकार को इस घटना की गहन जांच के बाद समुचित कदम उठाने का आदेश देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। डॉ. सौरव कुमार और डॉ. ध्रुव चौहान ने सीजेआई को भेजे पत्र में गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर स्वतः संज्ञान लेने और केंद्र सरकार को पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के आदेश देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही पत्र में विमान हादसे के समुचित क...