अहमदाबाद, जुलाई 12 -- अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट आखिर कैसे टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई? एक महीने तक कई तरह की अटकलों के बाद एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की पहली रिपोर्ट आ गई है। 12 जून को 260 यात्रियों की जान लेने वाले इस हादसे को लेकर अब कई शक दूर हो गए हैं तो कुछ सवाल अब भी कायम हैं।कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान? प्राथमिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दोनों इंजन के फ्यूल स्विच कटऑफ हो गए थे। दोनों स्विच RUN से CUTOFF पोजिशन पर चले गए। ऐसा महज एक सेकेंड के अंतराल पर हुआ। जैसे ही दोनों इंजन के लिए फ्यूल कटऑफ हुआ इसमें पावर कम होने लगी। हालांकि, इस रिपोर्ट से यह साफ नहीं हुआ है कि स्विच कैसे ऑफ हुआ? क्या यह मानवीय गलती थी? मैकेनिकल दिक्कत थी या इलेक्ट्रॉनिक गड़बड़ी? यह सबसे बड़ा सवाल अब भी ब...