नई दिल्ली, जुलाई 4 -- 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा हुआ था। उस हादसे में फ्लाइट में मौजूद एक शख्स को छोड़कर बाकी सबकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद एयर इंडिया कंपनी लोगों के निशाने पर आ गई थी। इस हादसे के बाद कई सिलेब्स ने एयर इंडिया में उड़ान भरने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो एयर इंडिया में उड़ान भरने जा रहे हैं और उनके मन में क्या चल रहा है। अब ऐसा ही एक वीडियो एक्टर कंवलजीत सिंह ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में कंवलजीत बताते हैं कि वो एयर इंडिया में उड़ान भरने जा रहे हैं और उन्होंने वसीयत बना दी है।कंवलजीत ने पोस्ट किया वीडियो कंवलजीत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है। कंवलजीत वीडियो में कहते हैं, "टू कोलंबो; एयर इंडिया फ्लाइट से.वसीयत बना दी है।" View this ...