नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों की तरफ से ब्रिटेन औऱ अमेरिका के लीगल एक्सपर्ट् बोइंग के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं। एयर इंडिया ने घोषणा की थी कि वह दुर्घटना के प्रत्येक पीड़ित और जीवित बचे व्यक्ति के परिवारों को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देगी। ये टाटा संस की तरफ से घोषित 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के अलावा मुआवजा है। हालांकि, पीड़ित परिवारों का दावा है कि एयर इंडिया मुआवजा देने पहले उनकी वित्तीय जानकारी मांगी जो कानूनी रूप से संवेदनशील है। हालांकि एयर इंडिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि मुआवजा देने की पक्रिया पूरी करने की कोशिश की जा रही है। वहीं एनडीटीवी से बात करते हुए, कानूनी प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे, लंदन स्थ...