अहमदाबाद, जुलाई 26 -- एयर इंडिया ने 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है। एयरलाइन ने कहा कि उसने प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपए की अंतरिम मुआवजा राशि जारी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा टाटा समूह ने भी प्रभावित परिवारों को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देने का वादा किया है। एयर इंडिया ने 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 166 पीड़ितों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू कर दिया है। शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में एयरलाइन ने कहा कि उसने प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपए की अंतरिम मुआवजा राशि जारी करना शुरू कर दिया है। एयरलाइन ने पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद के लिए अंतरिम भुगतान की घोषणा की थी, जिसे 75 लाख रुपए के अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएग...