नई दिल्ली, जून 21 -- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए विमानों की जांच और फ्लाइट टाइमिंग को लेकर सख्ती बरत रहा है। डीजीसीए ने फ्लाट टाइम के नियमों के उल्लंघन को लेकर एयर इंडिया के अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है, अचानक जांच के दौरान देखा गया कि एयर इंडिया के अकाउंटेबल मैनेजर ने 16 मई और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन के लिए दो उड़ानों को ऑपरेट किया। इन उड़ानों में चालक दल की 10 घंटे की समय सीमा का उल्लंघन किया। डीजीसीए ने एयर इंडिया से इस मामले में सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों उड़ान के नियमों के उल्लंघन के लिए एअर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई ना की जाए। डीजीसीए ने कहा है कि अगर समय सीमा के अंदर जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा डीजीसीए ने एयर इंडिया ...