नई दिल्ली, जून 20 -- एयर इंडिया के विमान को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा है। दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा रद्द करनी पड़ी। एयरलाइंस ने एक बयान में कहाकि विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया। इसेक बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली। एयर इंडिया ने कहाकि विमान को खड़ा कर दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम विस्तृत जांच कर रही है। यात्रियों को ठहराने का इंतजामएयरलाइंस के बयान में बताया गया है कि 20 जून को पुणे से दिल्ली की उड़ान संख्या एआई2470 को पक्षी के टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है। आने वाली उड़ान के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद पक्षी के टकराने का पता चला। कंपनी ने आगे कहाकि वह यात्रियों को ठहराने की सुविधा प्रदान करने समेत समस्त इंतजा...