लखनऊ प्रमुख संवाददाता, जुलाई 16 -- एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के साथ एक बार फिर हादसा टला है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रनवे तक पहुंचने के पहले ही तकनीकी दिक्कत का शिकार हो गई। पायलट ने एटीसी को सूचना दी। कुछ देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया। विमान में बैठे 166 यात्रियों को उतार दिया गया। उनको फुल रिफंड, बाद की फ्लाइट या अगले दिन जाने का विकल्प दिया गया। ज्यादातर यात्रियों ने अगली फ्लाइट से गुरुवार को जाने की बात कही तो उनको होटल में ठहरवाया गया। तीन दिनों में दूसरी बार एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से पहले ही खराब हुई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 193 सुबह 8:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरती है। बुधवार को यात्रियों की बोर्डिंग हो चुकी थी। सभी विमान में सवार थे। जहाज एप्रन से पुशबैक लेकर टैक्सी वे की ओर ...