नई दिल्ली, जनवरी 16 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक असामान्य हादसा हुआ। एयरपोर्ट घने कोहरे से ढका हुआ था। विजिबिलिटी इतनी कम थी कि सब कुछ धुंधला लग रहा था। इसी बीच एयर इंडिया की फ्लाइट AI101 (दिल्ली-न्यूयॉर्क) ईरान के अचानक बंद एयरस्पेस की वजह से वापस लौट आई। रनवे 28 पर सुरक्षित लैंडिंग हुई, लेकिन असली मुसीबत तब शुरू हुई जब प्लेन टैक्सीवे की तरफ बढ़ा। उसके एक इंजन में एक कार्गो कंटेनर घुस गया, जिससे इंजन को गंभीर नुकसान पहुंचा। DGCA ने इस मामले में रिपोर्ट जारी की है और बताया है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ।DGCA की प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया? DGCA ने अपनी आधिकारिक स्टेटमेंट में घटना का पूरा क्रम बताया। घटना सुबह करीब 5:25 बजे हुई, जब प्लेन रनवे 28 पर लैंड करने के बाद अप्रोन की ओर टैक्सी कर रहा था। उस सम...