अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में एक शख्स जिंदा बच गया। 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश एयर इंडिया के उस विमान में सवार थे, जो गुरुवार दोपहर टेकऑफ करने के कुछ ही मिनटों में हादसे का शिकार हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस हादसे में अब तक 204 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। इस दुर्घटना में विश्वास कुमार के जिंदा बचने के बाद लोगों में यह जानने की इच्छा है कि आखिर वे किस सीट पर बैठे हुए थे। दरअसल, वे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 की सीट संख्या 11ए पर बैठे थे। वह इकलौते शख्स हैं, जो इस हादसे में जिंदा बचे। विमान की डिजाइन के अनुसार, सीट 11ए इकॉनमी क्लास की पहली लाइन में, बिजनेस क्लास के ठीक पीछे होती है। यह विमान के बाईं ओर एक खिड़की वाली सीट है। यह सीट इमरजेंसी एग्जिट के...