गुड़गांव, अक्टूबर 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-30 की एक पीजी में रह रहे एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर प्रफुल्ल सावंत की अचानक मौत हो गई। वह मूल रूप से मुंबई के निवासी थे और यहां नौकरी के सिलसिले में अकेले रह रहे थे। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को मुंबई लेकर रवाना हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रफुल्ल सावंत ने सोमवार सुबह नाश्ता किया और इसके बाद अपने कमरे में आराम करने चले गए। उन्होंने दोपहर के भोजन के लिए केयरटेकर को यूपीआई के माध्यम से पैसे भी भेजे। दोपहर के भोजन के लिए केयरटेकर ने फोन किया, लेकिन कॉल नहीं उठी। कई बार फोन करने के बाद भी जवाब न मिलने पर केयरटेकर प्रफुल्ल के कमरे तक पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-40 थान...