नई दिल्ली, जून 16 -- ऐसा लगता है कि एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के लिए मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा है। उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही तकनीकी समस्या का पता लगने पर इस विमान को वापस हांगकांग लौटना पड़ा। बता दें कि चार दिन पहले ही अहमदाबाद में लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा जिस अस्पताल परिसर पर यह विमान गिरा, वहां के कुछ डॉक्टरों की भी जान गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...